WordPress को Local Server पर कैसे Install करते हैं ? | in Hindi

WordPress एक open source content management system है। WordPress का उपयोग किसी भी तरह की websites को बनाने और डिजाइन करने के लिए करते हैं।

WordPress का उपयोग करके किसी भी website को बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता हैं । आपको पहले WordPress को install करना होता हैं Local Server पर।  
Local server पर WordPress  को install करने का मतलब हैं की आप अपने कंप्यूटर पर ही को इनस्टॉल करके वेबसाइट बना सकते हैं । इसके लिए आपको live server की जरुरत नहीं पड़ती । WordPress को आप local server या live server किसी भी server पर इनस्टॉल कर सकते हैं

WordPress को install करना बहुत ही आसान होता हैं, आज इस पोस्ट में हम local server पर को WordPress कैसे इनस्टॉल करते हैं इसके बारे में सीखेंगे Step by Step


Local server पर WordPress को install करना 

सबसे पहले, आपको अपने कंप्यूटर पर लोकल XAMP  or WAMP  install करना है । XAMP  और WAMP  दोनों local server हैं जिनको डाउनलोड करके install करना होता हैं । यहाँ पर हमने XAMP  सर्वर पर को इनस्टॉल करना बताया है ।


XAMP  local server पर डाउनलोड और install कैसे करें?

XAMP  एक local server हैं जैसे एक live server काम करता हैं वैसे ही लोकल सर्वर भी काम करता हैं । लेकिन फर्क सिर्फ इतना होता हैं की लोकल सर्वर सिर्फ लोकल कंप्यूटर में होता हैं और live server global होता हैं । जिसको कही से भी use कर सकते हैं ।

Step 1- सबसे पहले आपको XAMP  server को डाउनलोड करना हैं internet पर से ताकि XAMP  सर्वर पर WordPress  को install कर सके । इसके लिए कोई एक browser open कर के search करे XAMPP Download.


इसके बाद इस लिंक पर क्लिक करना है |


Step 2- XAMP  सर्वर की official वेबसाइट पर जाने के बाद आपको XAMP  सर्वर को डाउनलोड करना हैं । इसके website पर से आप windows , Linux , OS X के लिए भी डाउनलोड कर सकते हैं । यदि आप windows यूजर हैं तो windows पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे ।


Step 3 - XAMP डाउनलोड हो जाने के बाद आपको कुछ इस तरह से XAMP का setup नजर आएगा आपके download फोल्डर में । आपको इस पर क्लिक कर के XAMP  कम्पलीट इंस्टॉल कर देना हैं |



Download होने के बाद double click कर के open कर ले install करने के लिए और click करे next पर |


इसके बाद फिर से next button पर क्लिक करें |


इसके बाद आपको installation का path बताना होगा की कंप्यूटर में कोन से जगह पर आप इस XAMPP को install करना चाहते है |


इसके बाद आपको एक language को select करना है |



इसके बाद आपका XAMPP का installation start हो जायेगा |


Step 4 - XAMP  local server को install करने के बाद आपको सबसे पहले XAMP  control panel को open करके apache और MYSQL को start कर लेना हैं । ध्यान रहे आपको सिर्फ इन दोनों को ही start करना हैं और फिर control पैनल को minimize कर सकते हैं ।



Step 5इसके बाद अब आपको अपने कंप्यूटर में WordPress को install करना है, google पर जाकर search करिए download WordPress |



और फिर download button पर क्लिक कर के download कर लेना है |


Step 6 WordPress download करने के बाद zip फाइल को जहाँ पर आपने XAMP  को install किया है उसके अन्दर आपको एक फोल्डर मिलेगा htdocs नाम का उसके अन्दर आपको इस फाइल को extract कर देना है | यहाँ पर मैंने D Drive में install किया है |



Step 7 drive में जाने के बाद आपको एक फोल्डर XAMP को देखना और उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना हैं । XAMP  फोल्डर में आने के बाद आपको बहुत सारे फोल्डर दिख जाएंगे ।

इसके बाद आपको सिर्फ htdocs फोल्डर को ही ओपन करना हैं और बाकी के किसी भी फोल्डर को छेड़ने की कोई जरूर नहीं हैं।

जो copy किया था zip फाइल उसको यहाँ पर paste कर देना है और फिर extract करना है | you can rename it.

Go to local server admin panel

Step 11 http://localhost/phpmyadmin यूआरएल(URL) को अपने browser पर ओपन करना हैं । उसके बाद PHPMYADMIN पैनल आपके सामने खुल जायेगा । यहाँ पर का डाटा स्टोर होगा । अब आपको यहाँ पर new पर क्लिक करके एक database क्रिएट करना हैं । Database का नाम  ही डालना हैं और क्रिएट बटन पर क्लिक कर लेना हैं ।

Database Name- 


उसके बाद आपको PHPMYADMIN पैनल पर कुछ भी नहीं करना हैं ।आप चाहे तो इसको close कर सकते हैं ।  को local server पर इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पर एक  नाम से database बनाना पड़ता हैं ।

Step 12 http://localhost/ यूआरएल को ओपन करना हैं । यूआरएल ओपन करने के बाद आपको language को choose करना होता हैं । और Next process के लिए क्लिक करना हैं ।



lets go 

Step 13 - Setup
Username- root

Password - ( यहाँ पर कुछ भी नहीं fill करना हैं )

Database Host - localhost (लोकल होस्ट को बदलने की कोई जरूरत नहीं होती है यहाँ पर)
Table prefix - wp_ (कोई जरुरत नहीं बदलने की)
ये सभी details को fill करने के लिए निचे दी गयी इमेज में देख सकते हैं ।


जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना हैं ।


Step 14 यहाँ पर आपको कुछ जानकारी को भरना हैं ।

Site Title -Your website title( वेबसाइट का टाइटल नाम भरना हैं )
Username -Set a Login Username - (ये यूजरनाम आपको तब काम आएगा जब आप आगे लॉगिन करने जाओगे)
Password - Set पासवर्ड (यह भी लॉगिन करते हुए काम आएगा )
Your Email - Fill up your email address। ( यहाँ पर आपको अपनी email id भरनी हैं )

ये सब details भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना हैं ।




Install  on localhost

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद  सफलता पूरक local server पर install हो जाएगी । अब आपको यहाँ पर लॉगिन करना हैं लॉगिन करने के लिए यूजरनाम और पासवर्ड का use करना हैं जो आपने install करने टाइम दिए थे ।



इस तरह से आप successfully local server पर WordPress को बड़े ही आसानी से install कर सकते हैं ।